गाजीपुर। जिला पंचायत चेयरमैन सपना सिंह के सैदपुर बाजार स्थित पैतृक आवास और उनके चचेरे ससुर पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमाशंकर सिंह काटू के औड़िहार स्थित आवास पर पुलिस ने गुरुवार की दोपहर अचानक छापेमारी की। यह कार्रवाई सीओ सैदपुर बलिराम की अगुवाई में हुई।

हालांकि सीओ सैदपुर बलिराम ने छापेमारी से इन्कार किया लेकिन यह माने कि वह पुलिस टीम के साथ वहां गए थे। बताए कि सूचना मिली थी कि वहां एमएलसी चुनाव के वोटरों को बंधक बनाकर रखा गया है लेकिन दोनों जगह ऐसा कुछ नहीं मिला।

मालूम हो कि जिला पंचायत चेयरमैन सपना सिंह एमएलसी चुनाव में भाजपा उम्मीदवार विशाल सिंह चंचल की सरहज लगती हैं और पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमाशंकर सिंह काटू सगे ससुर हैं।

गाजीपुर के इतिहास में यह पहला मौका है कि जिला पंचायत चेयरमैन के आवास पर पुलिस इस अंदाज में धमकी। पुलिस की इस कार्रवाई से राजनीतिक हलके में भी हड़कंप मच गया है। साथ यह संदेश भी पहुंचा है कि एमएलसी चुनाव में ऐसी कोई भी कृत्य प्रशासन हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें–अंसारी परिवार का ‘कंटक’ साफ

 ‘आजकल समाचार की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें