[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

अवैध निर्माण ढहवाने गए पुलिस सब इंस्पेक्टर पर हमला, सात नामजद

गाजीपुर। भीटे पर अवैध कब्जा कर निर्मित मकानों को ढहवाने पहुंचे पुलिस सब इंस्पेक्टर को ग्रामीणों ने हमला कर जख्मी कर दिया। यह दुस्साहसिक घटना सोमवार की देर शाम मुहम्मदाबाद कोतवाली की कठउत ग्राम पंचायत के दसदेइया गांव में हुई। इस मामले में मुहम्मदाबाद कोतवाली में सात नामजद तथा 25 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।

गांव के भीटा पर वर्षों से अवैध कब्जा जमाए कुल 15 लोगों ने पक्के मकान का निर्माण करा लिया। यह मामला तहसीलदार और डीएम कोर्ट से लगायत हाईकोर्ट तक पहुंचा। हर जगह संबंधित लोगों को बेदखल करने का आदेश हुआ। हाईकोर्ट इस आशय का आदेश बीते चार फरवरी को आया था। उस आदेश के तहत नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव की अगुवाई में राजस्व कर्मी मय पुलिस फोर्स उन मकानों को ढहाने के लिए मौके पर पहुंचे। ढहाने का काम शुरू हुआ। उसी बीच गांव में अफवाह फैला दी गई कि ढहाए गए मकानों के मलबे में दो-तीन लोग दब गए हैं। इस अफवाह को लेकर कोई अप्रिय घटना न हो। इसके लिए नायब तहसीलदार तथा कोतवाल गांव की आबादी की ओर चले गए। उसी बीच मौका देख कुछ दबंग युवक मौके पर पहुंचे और  सब इंस्पेक्टर बृजेश मिश्र को अकेले पाकर उन पर हमला बोल दिए और अंधेरे में लापता हो गए। हमले में सब इंस्पेक्टर बृजेश मिश्र के बांए हाथ की हड्डी टूट गई।

राजस्व विभाग के अनुसार जिन लोगों का मकान ढहाया जाना है उनमें श्यामलाल, विजय, विक्रमा, बालकरन, रामकरन, सौदगर, पुन्नू, रामबचन, रामनाथ, शिवशरण, सुदेश्वर, धनराज आदि हैं।

एसएचओ मुहम्मदाबाद अशेष नाथ सिंह ने बताया कि नामजद हमलावरों में संतोष राम तथा हरख राजभर को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष की तलाश हो रही है। बेदखली की कार्रवाई में बस एक मकान ढाहा जाना है।

यह भी पढ़ें—सीएमओ साहब! ताला जड़ेंगे फर्मासिस्ट

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button