नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का प्रधानमंत्री ने किया वर्चुवल लोकार्पण

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिद्धार्थनगर से सोमवार को प्रदेश के आठ जिलों सहित गाजीपुर में भी नवनिर्मित महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज का वर्चुवल लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी मौजूद थे।
लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण हुआ। उसके लिए गाजीपुर में भी कॉलेज के लेक्चर हॉल में बकायदा एलईडी टीवी लगी थी। उस मौके पर प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल तथा सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. संगीता बलवंत के अलावा जिला पंचायत चेयरमैन सपना सिंह, विधायक द्वय अलका राय एवं सुनीता सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, नगर पालिका चेयरमैन सरिता अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, डीएम एमपी सिंह, एसपी रामबदन सिंह आदि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत प्रभारी प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार सिंह ने किया।
…और इस सत्र से शुरू होगी पढ़ाई
गाजीपुर। महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए कुल 100 सीट मंजूर हुई है। कॉलेज में अध्ययन-अध्यापन का काम इसी सत्र से शुरू हो जाएगा। इसके लिए कुल 46 शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। इनमें एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर तथा प्रोफेसर शामिल हैं। फिलहाल प्रिंसिपल का चार्ज जिला अस्पताल के सीएमएस राजेश कुमार सिंह संभाल रहे हैं। कॉलेज कैंपस की कुल एरिया 21.61 एकड़ में है। इनमें 11.97 एकड़ में कॉलेज की मुख्य बिल्डिंग है। इसमें प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन तथा चार लेक्चर हॉल हैं। आवासीय भवन, छात्रावास, संकाय कक्ष तथा पुस्तकालय भवन अभी बनने हैं। पुस्तकालय में 1700 से अधिक पाठ्य पुस्तकें, 15 से अधिक जनरल्स उपलब्ध रहेंगी। पहले से बने जिला अस्पताल तथा जिला महिला अस्पताल को कॉलेज से अटैच किया जा चुका है। यह मेडिकल कॉलेज अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ से एफिलिएटेड है। प्रभारी प्रिंसिपल ने बताया कि कॉलेज में नए सत्र से पढ़ाई शुरू होगी। यह नया सत्र नवंबर के अंतिम अथवा दिसंबर के प्रथम सप्ताह से चालू होगा।