सन्यासी पुत्र बना ‘लाट साहब’

देवकली (गाजीपुर)। कहते हैं प्रतिभाशाली लोग अपने लक्ष्य हासिल किए बगैर संतुष्ट नहीं होते। कुछ ऐसी ही कहानी है मुहम्मदाबाद नगर के शैव टोला के किशलय कुशवाहा की।
किशलय ने यूपीएससी-2021 की परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्हें 133 वां रैंक मिला है। यूपीएससी-2020 की परीक्षा में उन्हें सफलता मिली थी मगर तब वह 526 वें रैंक पर थे और उस नतीजे से संतुष्ट नहीं थे। लिहाजा दूसरी बार वह परीक्षा में बैठे और इस बार उन्होंने अपना रैंक ऊपर करके ही दम लिया। किशलय की स्कूलिंग सनबीम वाराणसी में हुई। उसके बाद वह आईआईटी दिल्ली से बीटेक की डिग्री लिए।
किशलय की मां शारदा देवी गृहिणी हैं जबकि पिता सदानंद कुशवाहा एक तरह से गृहस्थ आश्रम छोड़कर सन्यास आश्रम का जीवन व्यतित कर रहे हैं और मुहम्मदाबाद के शहनिंदा स्थित मंदिर में पूजा-पाठ में लीन रहते हैं। वैसे उनके दादा हरिद्वार कुशवाहा मुहम्मदाबाद क्षेत्र के बड़े और सम्मानित उद्यमी हैं।
किशलय की इस उपलब्धि से कुशवाहा समाज भी कम गदगद नहीं है। पूर्व सासंद जगदीश कुशवाहा, पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, युवा नेता राजेश कुशवाहा, जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमॆन अजय कुशवाहा सहित सुधाकर कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, नरेंद्र मौर्य, देवनाथ कुशवाहा आदि ने भी किशलय को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उनका कहना है कि किशलय न सिर्फ गाजीपुर का नाम रोशन किए हैं बल्कि कुशवाहा समाज को भी गौरवान्वित किया है।