गाजीपुर के भी सात होनहार बने एबीएसए

गाजीपुर। योगी सरकार नवनियुक्त कुल 271 खंड शिक्षाधिकारियों को लखनऊ में शनिवार को आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र वितरित की। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थे। उन्होंने खुद अपने हाथों नियुक्ति पत्र वितरित कर समारोह का शुभारंभ किया। नवनियुक्त खंड शिक्षाधिकारियों को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद 15 दिन के अंदर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है। हिदायत दी गई है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनकी नियुक्ति स्वत: निरस्त मान ली जाएगी।
खास यह कि नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों में गाजीपुर के भी सात होनहार शामिल हैं। इनमें दो जनरल कैटेगिरी के हैं जबकि शेष चार रिजर्व कोटे से हैं। जनरल कैटेगिरी में गहमर की प्रिया पांडेय की नियुक्ति हुई है। इनकी तैनाती जौनपुर हुई है जबकि इसी कोटे में नियुक्त आशुतोष कुमार तिवारी की तैनाती मीरजापुर हुई है। यह वरौलीकला अवल गांव के रहने वाले हैं। इनके अलावा ईडब्ल्यूएस नियुक्ति करैला सहेड़ी के अश्वनी कुमार सिंह को शाहजहांपुर में तैनाती मिली है। उधर एससी कैटेगिरी में नियुक्त जयंत कुमार भारती असना सिंगेरा गांव के निवासी हैं। इनकी तैनाती गोरखपुर के लिए हुई है जबकि इसी कैटेगिरी में अमितेश कुमार शादियाबाद क्षेत्र के मुबारकपुर उचौरी के रहने वालें हैं। इनकी तैनाती भी गोरखपुर हुई है। इलके अलावा भरौली कला गांव के उदय शंकर राय की नियुक्ति ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में हुई है। इनकी तैनाती कुशीनगर की गई है और पिछड़ी कैटेगिरी में नियुक्त दुर्गेश प्रसाद चौरसिया को हरदोई में नियुक्ति मिली है। वह कासिमाबाद क्षेत्र के कोड़रा गांव के रहने वाले हैं।
गाजीपुर को भी मिले तीन नए एबीएसए
गाजीपुर। इस नई बहाली में गाजीपुर को भी तीन नए खंड शिक्षाधिकारी मिले हैं। इनमें जनरल कैटेगिरी से सावन कुमार दूबे बलिया जिले के दुपही अगरौजली के रहने वाले हैं। पीएच कैटेगिरी में नियुक्त रमेश कुमार श्रीवास्तव मोहम्मदाबाद चकिया चंदौली और एससी कोटे में नियुक्ति पाईं कल्पना मुहल्ला चांदमारी इमिलिया मऊ की रहने वाली हैं। इनकी तैनाती के बाद अब गाजीपुर के सभी 17 खंड शिक्षाधिकारियों के पद भर गए हैं।
यह भी पढे़ं—मीटर चालू, बत्ती गुल
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें