परिवहनब्रेकिंग न्यूज
कुछ पैसेंजर ट्रेनें निरस्त, 14 मई से आदेश प्रभावित

गाजीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे कुछ पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन निरस्त कर दिया है। इस आशय का आदेश 14 मई से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने यह जानकारी दी है।
इन ट्रेनों में औड़िहार-जौनपुर (05133), जौनपुर-औड़िहार (05134), औड़िहार-जौनपुर (05143), जौनपुर-औड़िहार (05144) के अलावा छपरा-सीवान (05145), सीवान-छपरा (05146), सीवान-गोरखपुर (05153) और गोरखपुर-सीवान (05154) ट्रेन शामिल है।
यह भी पढ़ें–सांसद अतुल!…और अब क्या
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें
[the_ad_group id="230"]