सपाइयों ने लिया जलमग्न इलाके का जायजा

गाजीपुर। चक्रवाती बारिश से नगर और सटे गांवों के निचले इलाकों में जल जमाव से स्थिति काफी विकट हो गई है। रौजा क्षेत्र स्थित मिश्रवलिया, बरहनिया की पोखरी एकदम लबालब है और उसके आसपास के घर पानी से घिर गए हैं। उस दशा में उन घरों के ढहने का भी कतरा हो गया है।
ग्रामीणों की शिकायत पर सपा के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, महासचिव अशोक बिंद सहित कई नेता मौके पर पहुंचे उसके बाद तो पीड़ित परिवार के लोगों का उनके आस-पास जमावड़ा लग गया। सभी अपना दुखड़ा सुनाने लगे। सपा नेताओं ने पूरी सब्रता से सबकी व्यथा सुनी। उसके बाद उन्होंने अधिकारियों से बात कर ग्रामीणों को इस समस्या से उबारने की बात कही।
इस मौके पर समाजसेवी बिंदुबाला बिंद ने बताया कि यह समस्या हर साल की है। बीते सालों में बंद रौजा रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवर ब्रिज के नीचे सड़क काट कर जमा पानी निकाला जाता रहा है लेकिन अभी तक यह काम नहीं हुआ है। इसका खामियाजा ग्रामीण भुगतने को मजबूर हैं। बारिश के जमा पानी से महामारी फैलने की भी आशंका बढ़ गई है। हालात यही रहे तो ग्रामीणों के जीवन पर भी खतरा तय है।