गाजीपुर। लखनऊ के महाराजा अग्रसेन कॉलेज में संपन्न हुई राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गाजीपुर के खिलाड़ियों ने भी अपने दमखम का शानदार प्रदर्शन किया। गाजीपुर के खाते में दो स्वर्ण के अलावा चार रजत तथा पांच कांस्य पदक दर्ज हुए।
सिद्धार्थ पाल तथा अभिज्ञान राय ने अपनी स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया जबकि लकी प्रजापति, कीर्ति सिंह, सनी कुमार एवं पीयूष यादव रजत पदक हासिल किए। तनय किशोर राय, आदित्य तिवारी, इलमा आफरीन, अनुज कुशवाहा व आनंद राज यादव को कांस्य पदक मिला।
डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव विपिन सिंह यादव ने बताया कि कोच कमला साहिनी, मनोज कुमार तथा अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में गाजीपुर के कुल 60 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सेदारी की। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर एसोसिएशन अध्यक्ष अलाउद्दीन अंसारी, उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह, सत्यदेव पांडेय, सुशील गुप्त, चित्रांश राय ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि अन्य खिलाड़ी भी भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।