पीजी कॉलेज: अनशनरत दो छात्र नेता पहुंचाए गए अस्पताल, प्रिंसिपल ने जताई अपनी लाचारी

गाजीपुर। पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर तीसरे दिन बुधवार को दो भूख हड़ताली छात्र नेताओं की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बावजूद वह छात्र नेता अपनी हट छोड़ने को तैयार नहीं हैं जबकि कॉलेज प्रशासन उनकी मांग के मामले में खुद की लाचारी की बात दोहरा रहा है। […]