मुख्तार अंसारी के खास प्रॉपर्टी डीलर गणेशदत्त मिश्र के असलहे लाइसेंस निरस्त

गाजीपुर। मुख्तार अंसारी के करीबी प्रॉपर्टी डीलर गणेशदत्त मिश्र के असलहों के लाइसेंस आखिर प्रशासन ने निरस्त कर ही दिया। यह कार्रवाई बीते 16 जुलाई को हुई। दोनों असलहे पहले से ही प्रशासन की जब्ती में हैं। इन असलहों में एक राइफल और दूसरी पिस्टल है। मालूम हो कि पिछले साल सितंबर में प्रशासन ने […]