देवकली के लाल ने शॉट पुट में बनाया प्रदेश का नया रिकार्ड

देवकली (गाजीपुर)। मुजफ्फर नगर में रविवार से शुरू हुई दो दिवसीय चौथी यूथ राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले ही दिन शॉट पुट (गोला फेंक) स्पर्धा में देवकली के लाल आकाश यादव ने नया रिकार्ड बनाया। आकाश ने 19.34 मीटर गोला फेंक कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। अब तक यह रिकार्ड रामचंद्र यादव […]