कुश्तीः गाजीपुर केशरी के खिताब पर रितेश का फिर कब्जा

गाजीपुर। पहलवान रितेश यादव (दहेंदू) ने गाजीपुर केशरी के खिताब पर अपना कब्जा बरकरार रखा। बाराचवर ब्लॉक के अमवा अरासन में मंगलवार को जिला कुश्ती संघ की संपन्न हुई प्रतियोगिता के फाइनल में रितेश ने चंदन पहलवान को परास्त कर खिताब बचाया। वहीं कुमार केशरी के लिए हुए खिताबी मुकाबले में मुन्ना ने संदीप को […]