जिला पंचायतः ढह गया सपा का अभेद किला, पहली बार फहरा भाजपा का परचम

गाजीपुर।…और सपा का जिला पंचायत में ढाई दशक का अभेद किला ढह गया। पहली बार भाजपा चेयरमैन की कुर्सी पर काबिज हुई। शनिवार को हुए मतदान में सपा की कुसुमलता यादव एकतरफा मुकाबले में भाजपा की सपना सिंह से 27 वोटों से पराजित हुईं। सभी 67 नवनिर्वाचित सदस्यों के वोट पड़े। उसमें कुसुमलता को मात्र […]