करमपुर के पहलवानों का डिस्ट्रिक्ट कुश्ती चैंपियनशिप में जलवा

गाजीपुर। मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर में रविवार को संपन्न हुई डिस्ट्रिक्ट कुश्ती चैम्पियनशिप में मेजबान अखाड़े के पहलवानों का जलवा रहा। कुल आठ कुश्ती हुई। उसमें 57 किलो भारवर्ग में करमपुर के अंकुश यादव प्रथम और खानपुर के दुयंत कुमार द्वितीय रहे जबकि 61किलोभार वर्ग में करमपुर के अजित यादव प्रथम व सरैया के पीयूष […]