यूपी बोर्डः परीक्षा में अन्यत्र कॉपी लिखवाने के लिए प्रति छात्र 25 हजार का था ठेका

गाजीपुर। यूपी बोर्ड के सैदपुर क्षेत्र स्थित केदारनाथ इंटर कालेज धुवार्जुन परीक्षा केंद्र पर अन्यत्र कॉपी लिखवाने के लिए प्रति छात्र 25 हजार रुपये का ठेका लिया गया था। गुरुवार की शाम एटीएफ की कार्रवाई में पकड़े गए सहायक केंद्र व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य रवींद्र राय ने यह बात कबूली। उनके साथ ही स्कूल का शिक्षक […]