सुकूनः यूएस से लौटा कुनबा कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से अछूता

गाजीपुर। सुकून की खबर है। अमेरिका से लौटा कुनबा कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से बिल्कुल अछूता है। कुनबे के चार सदस्यों के सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग की जांच के लिए बीएचयू की लैब में भेजे गए थे। मंगलवार को आई रिपोर्ट में वह सभी निगेटिव मिले। एसीएमओ उमेश कुमार ने बताया कि यह रिपोर्ट गाजीपुर […]