फखनपुरा रैली से पहले ही सपाइयों का पुलिस संग हो गया दो-दो हाथ

गाजीपुर। अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रस्तावित फखनपुरा रैली में प्रशासन की अड़ंगेबाजी से खफा सपाइयों का मंगलवार को पुलिस बल से दो-दो हाथ हो गया। प्रशासन के रवैये को लेकर सपा नेता होटल राही में मीडिया से मुखातिब थे। उसके बाद वह फखनपुरा में नवनिर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के प्रतीकात्मक उद्घाटन करने फखनपुरा के […]