जानवर कारोबारी को उसके ही साले ने उतारा था मौत के घाट, बेटे संग गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना बहरियाबाद के चक फरीद गांव में अधेड़ जानवर कारोबारी अब्दुल कलाम कुरैशी की हत्या उसके गंदे चाल-चरित्र का नतीजा थी। इस मामले में वांटेड उनके साले मुस्तफा कुरैशी ने गिरफ्तारी के बाद यह राज खोला। इस हत्या में मुस्तफा का बेटा अरमान भी शामिल था। उसे भी गिरफ्तार किया गया है। हत्या बीते […]