मुख्तार का एक और बेनामी भूखंड जब्त, 5.10 करोड़ आंकी गई कीमत

गाजीपुर। योगी सरकार मुख्तार अंसारी पर मुरव्वत के मूड में नहीं है। बुधवार को उनका एक और कीमती भूखंड जब्त कर लिया गया। शहर से लगभग सटा यह भूखंड बवेड़ी में है। इसकी कीमत करीब 5.10 करोड़ रुपये आंकी गई है। उसका कुल क्षेत्रफल 0.3134 हेक्टेयर है। जब्ती की कार्रवाई करने सदलबल पहुंचे सीओ सिटी […]