…जब डोम समुदाय की रेशमा को मिला ध्वजारोहण का मौका

गाजीपुर। गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख मित्रसेन प्रधान अंत्येष्टि स्थल मां गंगा तट सुल्तानपुर पर भी ध्वजारोहण हुआ। ध्वजारोहण डोम समुदाय की रेशमा देवी ने किया। रेशमा देवी ने जीवन में कभी किसी राष्ट्रीय पर्व में भाग नहीं लिया था। ध्वजारोहण स्थल पर पूजन करते हुए रेशमा देवी भावुक हो गईं थीं। […]