भाई के दरवाजे पर सोए प्रॉपर्टी डीलर को मारे गोली, सगे बड़े भाई सहित चार नामजद

गाजीपुर। दरवाजे पर सोए अधेड़ संजय सिंह (52) को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया। घटना खानपुर थाने के मौधा गांव में गुरुवार की भोर में करीब तीन बजे हुई। गोली संजय सिंह के दाहिने जबड़े में लगी है। उनका इलाज वाराणसी के निजी अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में संजय सिंह के […]