हथियारबंद बदमाशों ने कारोबारी की बाइक और नकदी लूटी

बाराचवर(गाजीपुर)। बेखौफ बदमाशों ने असलहे के बल पर एल्युमिनियम स्लाइडर कारोबारी की बाइक, नकदी तथा मोबाइल फोन लूट लिया। यह दुस्साहसिक वारदात तिराहीपुर-परसा मार्ग स्थित अंधौरा मोड़ के पास गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे हुई। सुबह पुलिस कप्तान रामबदन सिंह मौके पर पहुंचे और लूट के शिकार कारोबारी जुगनू शर्मा से घटनाक्रम की […]