शोक में डूबा बहादुरगंज, मऊ गई बारात में दो युवकों की मौत

गाजीपुर। बहादुरगंज कस्बे के लोगों के लिए बुधवार की रात मातम बनकर आई। कस्बे से मऊ गई बारात में शामिल दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो बालकों सहित पांच घायल हो गए। इस शोक में बहादुरगंज बाजार लगभग बंद रहा। कस्बे के अवधेश गोंड के परिवार की बारात मऊ के अमिला गई थी। […]