मुख्तार की पत्नी के होटल गजल का निचला तल भी जब्त
गाजीपुर। प्रशासन ने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी का होटल गजल भी कुर्क कर लिया। गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई बुधवार की सुबह हुई। महुआबाग स्थित इस होटल की कीमत बाजार के हिसाब से कुल 10.10 करोड़ आंकी गई है। कुर्की की कार्रवाई के लिए सुबह से ही पुलिस फोर्स जुटने लगी थी। […]