अपराधब्रेकिंग न्यूज
शराब फैक्ट्री संचालक सहित दो को दस साल की कड़ी कैद

गाजीपुर। अपर जिला सत्र न्यायाधीश (प्रथम) संजय यादव ने शनिवार को अवैध शराब फैक्ट्री संचालक सहित दो को दस साल के सश्रम कारावास और 30 हजार रुपये के अर्थ दंड से दंडित किया।
जंगीपुर पुलिस ने 15 जनवरी 2017 की सुबह ताजपुर गांव में नदी किनारे छापेमारी कर अवैध तरीके से संचालित हो रही शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। मौके पर लखेदू बिंद निवासी ताजपुर तथा मदारपुर के माधो को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई तत्कालीन एसओ धर्मवीर की अगुवाई में हुई थी। मौके पर देशी शराब बनाने की सामग्री और उपकरण बरामद हुए थे।
मुकदमे की सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से सात गवाह पेश किए गए। अभियोजन की पैरवी जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता जयप्रकाश सिंह ने की।
यह जरूर सुनें–ईडी: प्रशासन मुहैया कराया रसद-पानी
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]