गाजीपुर। वैसे तो गाजीपुर कोरोना से लगभग मुक्त हो चुका था लेकिन बुधवार को एक ही कुनबे के चार लोगों के संक्रमित होने की सामने आई रिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग की पेशानियों पर बल डाल दिया है। करीब तीन हफ्ते बाद यह पहला मौका है जब गाजीपुर में संक्रमण का केस मिला है। संक्रमित कुनबा मूलतः गाजीपुर शहर के राजेंद्र नगर कॉलोनी का रहने वाला है।

हालांकि एसीएमओ उमेश कुमार ने संक्रमितों का नाम बताने से साफ मना कर दिया लेकिन राजेंद्र नगर कॉलोनी के लोगों का कहना है कि वह संक्रमित कुनबा अमेरिका में रहता है और इसी सप्ताह हैदराबाद होते हुए गाजीपुर लौटा है। कोरोना के शुरुआती लक्षण के कारण कुनबे ने निजी लैब में अपनी जांच कराई। जहां रिपोर्ट उनकी पॉजिटिव आई। कुनबे में संक्रमितों में एक दंपति और उनकी दो युवा पुत्रियां हैं। बकौल एसीएमओ उमेश कुमार, संक्रमित लोग निगरानी में हैं। गनीमत यही है कि वह सभी लोग एसिम्पोमेटिक हैं। उन्हें उनके घर पर ही क्वारेंटाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें–ओह! बहादुरगंज में मातम

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें