गोवा से लौटे विजयी ‘योद्धाओं’ का करमपुर में स्वागत

गाजीपुर। गोवा में धमाल मचाकर लौटे होनहार हॉकी खिलाड़ियों का मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर में शनिवार को जोरदार स्वागत हुआ।
इन खिलाड़ियों के बूते उत्तर प्रदेश ने गोवा में संपन्न हुई 12वीं हॉकी सब जूनियर (पुरुष) नेशनल चैंपियनशिप जीत ली। फाइनल में उत्तर प्रदेश ने झारखंड को 3-0 से हराया। उत्तर प्रदेश सरकार भी अपनी विजेता टीम के हर खिलाड़ी को बतौर इनाम डेढ़ लाख रुपये देगी।
उत्तर प्रदेश की टीम में अकेले करमपुर स्टेडियम के कुल छह खिलाड़ी शामिल थे। उनमें मनोज यादव, विशाल पांडेय, त्रिलोकी वनवासी, आनंद राजभर, अजीत यादव तथा राहुल राजभर थे।
वापसी पर स्टेडिय में इन विजेताओं का स्वागत कोच इंद्रदेव राजभर और संचालक अनिकेत सिंह व मनोज सिंह सहित साथी खिलाड़ियों ने किया। उसके पहले पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने अपने आवास पर इन सभी खिलाड़ियों का मुंह मीठा कराया व इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।