[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

ट्रक की टक्कर में ऑटो सवार दो मरे, नौ घायल

गाजीपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर में ऑटो सवार महिला समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन मासूम समेत नौ घायल हो गए। हादसा खानपुर थाने के सिधौना बाजार स्थित पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार की सुबह करीब छह बजे हुआ। मृतकों में पन्ना देवी(46) पत्नी नंदू बांसफोर बिरनो के तियरा और रामजी बांसफोर(40) बरेसर गांव के बताए गए हैं। घायल भी उन्हीं के स्वजन हैं। उन्हें सैदपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

यह सभी लोग नंदू बांसफोर की बेटी काजल के लिए लड़का देखने वाराणसी गए थे। वापसी में ऑटो चालक सिधौना में पेट्रोल के लिए पंप की ओर मुड़ा। उसी बीच वाराणसी की ओर तेज रफ्तार जा रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मारा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद चालक मय ट्रक मौके से फरार हो गया मगर कैथी टोल प्लाजा पर पकड़ा गया।

घायलों में बिल्लर (5), चंदा देवी (35), धर्मेंद्र बांसफोर  (37), तारा देवी  (40), दीपा (3),विशाल (7),उर्मिला देवी (35), नंदू बांसफोर (50) और आटो चालक हरिश्चंद्र (40) निवासी नसरतपुर थाना बिरनो शामिल है।

यह जरूर सुनें–भाजपा: सांसद की मुराद पूरी होंगी?

 ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button