[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

अंसारी परिवार में ‘उलटफेर’, सिबगतुल्लाह की जगह बड़े बेटे लड़ेंगे चुनाव

गाजीपुर। अंसारी परिवार ने मऊ के बाद अब अपनी गृह विधानसभा सीट मुहम्मदाबाद में भी चौंकाया है। अब इस सीट से पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी के बड़े बेटे शोएब अंसारी मन्नू चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को अपना पर्चा भर दिया।

हालांकि नामांकन शुरू होने के दूसरे दिन 11 फरवरी को सिबगतुल्लाह अंसारी ने बतौर सपा उम्मीदवार विधिवत अपना नामांकन किया था लेकिन अब जबकि मन्नू अंसारी ने नामांकन किया है तो इसको लेकर राजनीतिक हलके में यह सवाल उठ रहे हैं। आखिर इसकी नौबत आई क्यों। क्या यह सिबगतुल्लाह की रजामंदी से हुआ है कि बेटे मन्नू ने उनकी सियासी विरासत छीन ली है। अगर सिबगतुल्लाह की रजामंदी की बात होती तो वह नामांकन ही क्यों करते।

खैर इस मसले पर न सिर्फ अंसारी परिवार के अन्य सदस्य मन्नू अंसारी के साथ हैं बल्कि खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव भी सहमत हैं। मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी ने मन्नू अंसारी की उम्मीदवारी पर उस आशय की खबर को अपने व्हाट्सएप के स्टेटस में लगा कर एक तरह से अपनी सहमति जताई है। उधर पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा ने मुन्नू अंसारी के नाम बहैसियत पार्टी उम्मीदवार नामांकन के लिए एबी फॉर्म जारी किया।

मन्नू के नामांकन के मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी भी पहुंचे थे। उधर मुहम्मदाबात विधानसभा क्षेत्र के सपा कार्यकर्ता भी मन्नू अंसारी की उम्मीदवारी को लेकर उत्साहित हैं। दरअसल क्षेत्र में सिबगतुल्लाह का प्रतिनिधित्व मन्नू सालों से कर रहे थे। सिबगतुल्लाह के बजाए वह मन्नू को अपने करीब पाते थे। मन्नू अंसारी की पढ़ाई-लिखाई विदेश में हुई है। लिहाजा सुशिक्षित समाज में भी उनकी अपनी अलग छवि है।  वैसे मन्नू अंसारी के नामांकन के वक्त उनके पिता सिबगतुल्लाह अंसारी सहित परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। अपने पिता की जगह खुद चुनाव लड़ने को लेकर मीडिया के सवाल पर मन्नू अंसारी ने कहा कि इसके लिए उन्हें अपने पिता और सपा मुखिया अखिलेश यादव का आशिर्वाद हासिल है।

मालूम हो कि बांदा जेल में निरुद्ध मुख्तार अंसारी ने भी इस बार चुनाव मैदान से दूर रह कर अपनी मऊ सदर सीट से बड़े बेटे अब्बास अंसारी को चुनाव लड़ने का मौका दिया है।

अंतिम दिन कुल 57 नामांकन

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर और उसके आस-पास काफी गहमा-गहमी रही। अलग-अलग सीटों के लिए कुल 57 उम्मीदवारों ने नामांकन किए। उनमें मुहम्मदाबाद के लिए शोएब अंसारी मन्नू के अलावा अवध बिहारी सिंह यादव (निर्दल), कन्हैया प्रजापति (निर्दल), रामप्यारी (निर्दल), तथा इस्माइल अंसारी (ऑल इंडिया माइनॉरिर्टीज फ्रंट)। जामानियां फरजाना खातून (कांग्रेस), डॉ. सर्वदेव सिंह (निर्दल), अखंड प्रताप सिंह (निर्दल), रविप्रकाश (आप), जंगबहादुर सिंह (राष्ट्रीय जनलोक पार्टी), राजेंद्र प्रसाद (निर्दल), सीमा तिवारी (शिवसेना), रामप्रसाद (बहुजन मुक्ति पार्टी), सफी आलम खां (निर्दल)। जंगीपुर दुनिया राम (बहिजन मुक्ति पार्टी), राम बचन सिंह यादव (निर्दल), मंजू लता (निर्दल), रोहिणी कुमार कुशवाहा (निर्दल), जै सिंह (आजाद समाज पार्टी)। जहूराबाद जयराम पांडेय (ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक), शिवपूजन सिंह चौहान (आप), अरविंद (भारतीय जननायक पार्टी), ओम प्रकाश चौहान (राष्ट्रीय जनवादी पार्टी), अखिलेश मौर्य (बहुजन मुक्ति पार्टी), शौकत अली (एआईएमएआईएम), शैलेंद्र कुमार (मानव संघर्ष पार्टी), रमेश वर्मा (निर्दल), मुन्ना गुप्त (निर्दल), महेश चौहान (राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी), संदीप कुमार (निर्दल), सत्यदेव सिंह (राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी)। सैदपुर निर्मला जायसवाल (अंबेडकर आजाद पार्टी), दुर्गेश (निर्दल), दिनेश कुमार गौतम (बहुजन मुक्ति पार्टी), रामलाल (निर्दल)। जखनियां रामबचन राम (जनअधिकार पार्टी), दीपक राम (भारतीय समता समाज पार्टी), रणजंय (भारतीय पंचशील पार्टी), समारू राम (आप), विजय कुमार (बसपा), तेरसी देवी (निर्दल), दीपक कुंमार (निर्दल), राजीव कुमार (निर्दल)। सदर अरुण कुमार सिंह (निर्दल), मुहम्मद शाद आदिल (एआईएमएआईएम), अरुण कुमार सिंह (निर्दल), सत्यदेव सिंह (राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी), जैकिशन साहू (सपा), डॉ. राजकुमार गौतम (बसपा), सुरेश बिंद (मानव संघर्ष पार्टी), रामचंद्र चौबे (अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी), लोटन राम निषाद (कांग्रेस), ललित मोहन (निर्दल), समता बिंद (निर्दल), छांगुर (बहुजन मुक्ति पार्टी), धनंजय कुमार तिवारी (निर्दल), सिंहासन सिंह यादव (राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी) और संजय कुमार बिंद (निर्दल) शामिल रहे। निर्वाचन आयोग के घोषित कार्यक्रम के मुताबिक नामांकन पत्रों की जांच 28 फरवरी को होगी। नाम वापसी 21 फरवरी और सात मार्च को वोट पड़ेंगे जबकि मतगणना दस मार्च को होगी।

यह भी पढ़ें—हद है ! वीर अब्दुल हमीद के गांव में यह कृत्य

यह भी देखें—वह शख्स जिसने…

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

 

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button