गाजीपुर। गंगा पार सुहवल थाने के बहलोलपुर गांव के पास बोलेरो से कुचल कर बालिका की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। घटना गुरुवार की शाम करीब ढाई बजे की है।

सुहवल सहित आस-पास के थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों के आश्वासन पर करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खत्म हुआ। मय चालक बोलेरो को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

चश्मदीदों के अनुसार बालिका पायल (10) पुत्री बाबूलाल यादव हाईवे किनारे खड़ी थी। उसी बीच जमानियां की ओर तेज रफ्तार जा रही बोलेरो उसे रौंद दी। बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। बालिका मूलत: जमानियां कोतवाली के मंझरियां गांव की रहने वाली थी और तीन दिन पहले अपनी मां के साथ ननिहाल बहलोलपुर आई थी। बोलेरो पटकनियां गांव का रविशंकर सिंह चला रहा था।

हादसे के बाद रास्ता जाम करने वाले ग्रामीणों का कहना था कि मृत बालिका के परिवारजन को मुआवजा तथा मौके पर स्पीड ब्रेकर बनवाया जाए। मौके पर पहुंचे सीओ जमानियां हितेंद्र कृष्ण ने उनकी मांग पूरी कराने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि चालक सहित बोलेरो सवार शराब के नशे में धुत थे और बोलेरो में शराब की बोतल भी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें—जनसेवा केंद्र संचालकों की चेतावनी

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें