[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

पंचायत चुनावः मतदाता और संभावित दावेदारों के लिए अहम सूचना

गाजीपुर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी में जुटे लोगों के लिए अहम सूचना है। राज्य निर्वाचन आयोग के घोषित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची की तैयार हुई कंप्यूटरीकृत कॉपी रविवार को प्रकाशित कर दी गई।

सोमवार से मतदाता सूची की यह कंप्यूटरकृत कॉपी मतदाताओं के अवलोकनार्थ सहायक जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बूथ लेबल आफिसर के पास उपलब्ध करा दी गई है। मतदाता कंप्यूटरीकृत कॉपी का अवलोकन कर उसमें अपेक्षित सुधार करा सकते हैं। इसके लिए उनसे तीन जनवरी तक दावे-आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। पहली जनवरी 2021 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वालों की भी आपत्ति और दावे लिये जाएंगे।

सभी के दावे-आपत्तियों के निस्तारण का काम चार जनवनरी से 11 जनवरी तक चलेगा। उसके बाद 12 से 21 जनवरी तक उनकी पूरक सूची बनाकर मूल सूची में उन्हें समाहित किया जाएगा। फिर 22 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।

मालूम हो कि राज्य निर्वाचन आयोग त्रि-स्तरीय मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण का काम 13 नवंबर से चला रहा है। पहले बूथ लेबल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं के ब्यौरे एकत्रित किए। उस क्रम में वह नए वोटर भी शामिल किए गए जो आगामी पहली जनवरी को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे हैं। इनके अलावा जिनके नाम पूर्व की मतदाता सूची में छूट गए थे उनके भी नाम मतदाता सूची में शामिल किए गए। मृत व अन्यत्र गए या डुप्लीकेट वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए। उसके बाद कम्प्यूटरीकृत कॉपी तैयार की गई।

आयोग की वेबसाइट पर भी सुविधा उपलब्ध

मतदाताओं की सुविधा के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी वेबसाइट http://sec.up.nic.in/site/  पर ‘वोटर सर्विसेज' के नाम से एक नया पेज जोड़ा है। इसमें ‘वोटर सर्च' में जाने पर मांगी गई सूचना जिला, विकास खंड, ग्राम पंचायत, नाम, पिता का नाम आदि भरने पर आपका सारा ब्यौरा सामने आ जाएगा। इसी ‘वोटर सर्विसेज' के पेज पर भी वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, संशोधित करने, काटने के प्रपत्र भी उपलब्ध करवाए गए हैं। वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र संख्या 2, संशोधन के लिए प्रपत्र संख्या 3 और नाम हटाने के लिए प्रपत्र संख्या 4 भरने होंगे।

यह भी पढ़ें–ऐसा! भाजपाइयों का यू टर्न

 

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button